Sat. Dec 21st, 2024

नाथपा झाकड़ी ने हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया

एसजेवीएन लिमिटेड के आधीन देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना – नाथपा झाकड़ी ने
हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया l विधिवत तरीके से दिनांक 14.09.2021 को परियोजना प्रमुख श्री आर० सी०
नेगी ने अधिकारियो एवं कर्मचारियों को हिंदी के लिए प्रोत्साहित करते हुए तथा हिंदी भाषा की रास्ट्र उत्थान में
भूमिका का विस्तृत वर्णन करते हुए पखवाड़े का शुभारम्भ किया l
इस अवसर पर श्री प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक ( मानव-संसाधन) ने कहा कि पखवाड़े में हिंदी और
अहिन्दी भाषी प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, उन्होंने सन्देश दिया कि हम
सभी का कर्तव्य है की हम सभी राजभाषा के उत्थान में अपना सहयोग देते रहे और ज्यादा से ज्यादा कार्य हिंदी में
करे l
पखवाड़े का शुभआरम्भ हिंदी प्रशोत्तरी प्रतियोगता के साथ किया गया इस दौरान 28 सितम्बर तक
परियोजना स्थल झाकड़ी एवं नाथपा में विभिन्न प्रतियोगताओ का आयोजन किया जायेगा l इस आयोजन में
राजभाषा अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश परपे ने अपनी उपस्थति दर्ज की और सभी के परस्पर सहयोग को सराहते हुए कहा
कि परियोजना इसी तरह सरकारी निर्देशों का पालन करके राजभाषा – हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका
निभाता रहेगा l
आयोजित कार्यक्रम को नाथपा झाकड़ी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा खूब सराहा गया