Wed. Jan 15th, 2025

मंडी, 22 मार्च । जिला के राजस्व अधिकारी निशानदेही व अतिक्रमण के मामलों का शीघ्रातिशीघ्र निपटारा करें । यह निर्देश उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए । उन्होंने बैठक में पिछले आठ माह में किए गए कार्यो की समीक्षा भी की ।
उन्हांेने किसान सम्मान निधि से संबंधित इकेवाईसी तथा लैंड मैपिंग के कार्य में भी तेजी लाकर इस कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा । उन्होंने राजस्व प्रबंधन प्रणाली को भी कार्यालयों में पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए ं।
उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को लम्बित मामलों को समय पर निपटाने के लिए उचित दिशानिर्देश भी दिए ताकि जिला के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी देवी सिंह सहित तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों ने भाग लिया ।