Sat. Jul 27th, 2024

नेहरू युवा केन्द्र शिमला द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खण्ड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता 20 नवम्बर, 2021 तक आयोजित करवाई जाएगी

शिमला, 21 अक्तूबर
नेहरू युवा केन्द्र शिमला द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खण्ड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता 20 नवम्बर, 2021 तक आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए 30 अक्तूबर, 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी आज जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 01 अप्रैल, 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग तक के युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 हजार रुपये व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपये का पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे और वे प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे। जिसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रखा गया है। जो युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक है, वे अपना पंजीकरण नेहरू युवा केन्द्र शिमला के कार्यालय में करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.