Wed. Jan 15th, 2025

पुलिस थाना सदर के अंतर्गत विपिन अवस्थी पुत्र श्री मुनी लाल अवस्थी निवासी गांव बनाणु डाकघर बाड़ी गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना मे शिकायत करी कि जब यह सड़क पर खड़ा था तो गोवर्धन सिंह निवासी बनाणू ने इसके साथ डंडे से मारपीट की । जिससे विपिन अवस्थी को गंभीर चोटें आई । आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

हि.प्र. आबकारी अधिनियम के मामले

  1. दिनांक 17.03.2023 को पुलिस थाना हटली के अंतर्गत ए.एस.आई. जागेश कुमार पुलिस टीम के साथ सुलपूर मे था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि रूपलाल पुत्र श्री  सुरतीय राम गाँव वही अपनी चिकन की दुकान मे अबैध शराब बेचने का काम करता है, जिस पर रुप लाल उपरोक्त के चिकन कॉर्नर मे रेड की गई । रेड  के दौरान रुपलाल की दुकान से  बोतल अबैध शराब बरामद की गई । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना हटली मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) के तहत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. दिनांक 17.03.2023 को पुलिस थाना करसोग के अंतर्गत पुलिस चौकी पांगणा प्रभारी सब इन्सपेक्टर राज कुमार ने दुनी चन्द पुत्र श्री इन्द्र देव निवासी गांव तोगड़ा डाकघर व उप तहसील पांगणा के कब्जे से 05 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना करसोग मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) के तहत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. दिनांक 17.03.2023 को पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत प्रभारी पुलिस थाना एस.आई. रुप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्म सिंह पुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव भरड़ डाकघर जड़ोल तहसील थुनाग के ढावा से रेड के दौरान 4500 एम.एल. अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना जंजैहली मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (A) के तहत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।