Wed. Jan 15th, 2025

बबलू पुत्र श्री लेखराज निवासी भगसेरी जिला चम्बा ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि कि यह मदन निवासी गांव डुगन्यार कि जे0सी0बी0 चलाता है, जिसने कई दिनों से इसे पैसे नहीं दिए हैं । दिनांक-08.12.2022 कि सुबह मदन उपरोक्त तथा अन्य एक व्यक्ति ने इसके क्वाटर चमाकड़ी पुल आकर  कमरा बंद करके इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की । मदन ने इसका सामान व दस्तावेज़ अपने पास रखे हैं और इससे बिना पैसे के जबरदस्ती ज0सी0बी0 चलवाना चाहता है । इस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 323,342,374,504,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवारी अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक 07-12-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 171 चालान किये जाकर कुल 29,300/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Rash & Negligent Driving=02, Over speeding=15, Without Driving Licence=02, Using mobile while Driving= 06, Without helmet= 32,Without seat belt=04, तथा अन्य में 110 चालान किये गये ।