Wed. Jan 15th, 2025

बिक्रम सिंह, ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II व III द्वारा दिनाँक: 16.12.2022 को
उपायुक्‍त चम्‍बा श्री डी.सी राणा के साथ शिष्‍टाचार भेंट की गई। इस दौरान दोनों अधिकारियों
के मध्‍य चंबा जिले के विकास संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई । उपायुक्‍त चंबा द्वारा, चंबा
जिले के विकास में एनएचपीसी द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर अब तक किए गए विकास
कार्यों की सराहना की गई और साथ ही आगे भी ऐसे ही विकास कार्य किए जाते रहने की कामना
करते हुए आश्‍वासन दिया गया कि एनएचपीसी को जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर
सहयोग मिलता रहेगा । दिनाँक: 16.12.2022 को ही चंबा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक
यादव के साथ भी ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II व III द्वारा मुलाकात की गई । दोनों
अधिकारियों के मध्‍य चंबा जिले की सामाजिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था इत्यादि विभिन्‍न मुद्दों पर
बातचीत हुई और बातचीत के दौरान एस.पी. चंबा द्वारा ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II व III
को विश्‍वास दिलाया गया कि पुलिस विभाग की ओर से एनएचपीसी को यथापेक्षित सहयोग
मिलता रहेगा।

श्री बिक्रम सिंह, ग्रुप महाप्रबंधक चमेरा-II व III पावर स्‍टेशन श्री डी.सी. राणा, उपायुक्‍त, जिला चम्‍बा को
शॉल भेंटकर स्वागत करते हुए |