Thu. Dec 12th, 2024

भाजपा द्रंग युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अगुवाई में 1500 से अधिक पौधे रोपित किये
द्रंग विस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नसलोह के छिपनू में पौधारोपण अभियान का समापन
पधर. मंडी
भारतीय जनता पार्टी द्रंग मण्डल युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश नेतृत्व अमित ठाकुर की अगवाई से 24 से 31 जुलाई तक 1 लाख पौधारोपण अभियान के तहत द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नसलोह के छिपनू में इस अभियान का समापन किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्रंग युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 1500 से अधिक पौधे विभिन्न स्थानों लगाए गए। इस शुभ अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सेन , जिला भाजपा महामंत्री महेंद्र सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष पारस वैद्य, मनोज जिला युवा मोर्चा महामंत्री, द्रंग मण्डल युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र कुमार, सचिव रोहित, पदम सिंह शक्ति केंद्र अध्यक्ष, मनोज बूथ अध्यक्ष बिजनी, कैप्टन प्रेम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बाक्स
कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, रोपित किये गये वृक्षों का संरक्षण भी करेगें
इस अवसर पर द्रंग युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वह अपने इस अभियान के अंतर्गत वृक्ष लगाने के साथ साथ पुर्व में रोपित किये गये वृक्षों का संरक्षण भी करेगें तथा प्रदेश नेतृत्व द्वारा भविष्य में जो भी संगठनात्मक कार्यक्रम द्रंग युवा मोर्चा को दिए जायेंगे वह उन्हें पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने लागों से भी इस अभियान में सहयोग करने व शुद्ध वातावरण युक्त हिमाचल का स्वपन पूर्ण करने का आहवान किया