Mon. Oct 2nd, 2023

महिला आरक्षी रेनू अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी भोजनगर थाना परवाणु कर्मचारियों सहित गश्त जोहड़जी प्रेमनगर आदि का रवाना थी तो दिन के समय जब गश्त करती हुई गांव डुगीबेशगी पंहुची तो जोहड़जी से मल्ला सड़क नजद लिंक रोड़ काबाकलां के पास एक ढेर रेत व चार/पांच रेत से भरे बोरू का पडा हुआ है। जिसके कारण सडक में आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसकी छानबीन करने पर पाया कि यह उपरोक्त रेत जिया लाल S/O श्री चिंगुराम R/O गांव डुगीबेशगी डा0 भोजनगर तह0 व जिला सोलन द्वारा फैंकना पाया । जिया लाल द्वारा उपरोक्त रेत के ढेर व बोरूओं को इस तरह सड़क पर रखना जिससे आम जनता व वाहनों की आवागमन में बाधा उत्पन्न की है। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग धारा 283 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।