Sat. Oct 12th, 2024

मुख्यमंत्री बंजार की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे : गोविंद सिंह ठाकुर

कुल्लू, 13 जुलाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को बंजार की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। वर्चुअल माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से तैयार योजनाओं को समर्पित करेंगे और नई योजनाओं की आधारशीला रखेंगे। ये बात आज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना के चलते विकास कार्य को सिरे चढ़ाने का कार्य बाधित न हो इसलिए वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बंजार में उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जहां विकास कार्यों को अमलीजाना पहनाने में दिक्कते पेश आ रही थी वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई वाली सरकार ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास कर प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता जताई है। मंगलवार को इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति, शिक्षा और एचआरटीसी आदि विभागों के तहत बनने वाली एक दर्जन से अधिक योजनाओं को सिरे चढ़ाने की कवायद की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे