Wed. Jan 15th, 2025

 मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई   कर्मचारियों सहित  रात के समय  गश्त व आबकारी व मादक पदार्थ की खोज हेतू कुमार-हट्टी बाजार मौजूद था तो गोपनीय सुत्रों  से सूचना प्राप्त हुई  की एक गाडी न0 CH-03-R-9031   परवाणु की ओर से सोलन की तरफ आ रही है जिसमें अनिकेत भण्डारी, साहिल नेगी व विरेन्द्र नेगी नाम के तीन युवक सवार है जो उक्त तीनों युवक चिट्टा/ हैरोइन की खरीद फरोख्त का धंधा करते है । जिस सूचना पर पट्टा मोड़ कुमारहटटी में नाकाबन्दी की गई तो उपरोक्त गाड़ी धर्मपुर की तरफ से आई जिसे  रोककर, गाड़ी के अन्दर तीन युवक सवार थे जिन्होंने पुछने पर अपने-अपने नाम अनिकेत भण्डारी पुत्र श्री  रोशन भन्डारी निवासी  गांव व डा0 सराहां तह0 चौपाल जिला शिमला उम्र 23 वर्ष वर्तमान पता   फ्लैट न0 -14 ब्लाक न0 A सुगन्धा Apartment सोलन तह0 व जिला सोलन व अन्य दोनों युवकों ने अपना नाम साहिल नेगी पुत्र श्री  अनिल नेगी निवासी  गाँव  कोठी तह0 कल्पा जिला किन्नौर वर्तमान पता  वशिष्ट कलौनी जिला सोलन व उम्र 27 वर्ष व विरेन्द्र नेगी पुत्र श्री  सुरेन्द्र नेगी निवासी   कोठी तह0 कल्पा जिला किन्नौर व उम्र 27 वर्ष बतलाया । उपरोक्त गाड़ी के डैश बोर्ड की तलाशी लेने पर  कुल 3.91 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । इस सन्दर्भ में  पुलिस थाना धर्मपुर अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।