Wed. Jan 15th, 2025
राज्यपाल ने जीवन रक्षक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जो राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं, ने आज राजभवन से लाहौल-स्पीति के लिए जीवन रक्षक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस भारत रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से राज्य रेडक्रॉस को उपलब्ध करवाई गई है।
यह एम्बुलेंस जिला रेडक्रॉस के माध्यम से जनजातीय जिले में सेवाएं उपलब्ध करवाएगी। इस वर्ष राज्य रेडक्रॉस ने किन्नौर और मंडी के लिए एम्बुलेंस सेवा और सोलन जिला के नालागढ़ के लिए ब्लड कलेक्शन वैन उपलब्ध करवाई है।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव तथा राज्य रेडक्रॉस के महासचिव राजेश शर्मा और रेडक्रॉस स्वयंसेवी उपस्थित थे।