Fri. Jan 3rd, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है।
उन्होंने इस अवसर पर सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित रखने एवं देशवासियों के मध्य यह सन्देश प्रचारित करने की शपथ दिलाई।
सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।