Mon. Dec 2nd, 2024

अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 341,323,427 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कपूर चन्द सुपुत्र श्री उधम सिंह निवासी भ्यूरा डाकघऱ कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब शिकायतकर्ता दाडी से अपनी कार न0( एच0पी040ई0-2879) से घर जा रहा था तो चैलचौक के पास 8-10 व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता की गाडी का शीशा तोड़ दिया तथा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।