Wed. Jan 15th, 2025

Turn off for: Hindi
शिमला, 07 जुलाई
रोहडू विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री व प्रत्याशी रही शशि बाला ने आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, जोकि रोहडू विधानसभा क्षेत्र से भमनोली गांव से संबंध रखते हैं, से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राज्य कृषि एवं भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष नियुक्त करने पर प्रदेश सरकार के साथ-साथ सुरेश भारद्वाज का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से शिमला जिला में महिला सशक्तिकरण को बल मिला एवं संगठन को भी मजबूती मिली है व महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से रोहडू क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी तथा जो दायित्व मुझे सौंपा गया है वे उसका जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करूंगी।
महिलाओं को संगठन में अग्रणी भूमिका निभाने व प्रोत्साहित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। रोहडू विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी शशि बाला ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अपार स्नेह तथा समर्थन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चैपाल के विधायक बलबीर वर्मा, पूर्व महापौर कुसुम सदरेट, राज्य कृषि एवं भूमि विकास बैंक के निदेशक केशव चैहान, रोहडू मण्डलाध्यक्ष बलदेव रांटा, महामंत्री सुधीर चैहान, जिला अध्यक्ष रवि मेहता, मण्डलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा, पार्षद बृज सूद तथा सुशील चैहान के साथ-साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे