Fri. Oct 4th, 2024

मंडी, 3 नवंबर : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 से लगातार लड़ाई जारी है, ऐसे में जरूरी है कि कोरोना को हल्के में लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना सेे हो रहे असामयिक निधन के दुखद मामलों को रोकने के लिए प्रशासन बहुत गंभीर है और इसे लेकर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
इसी संदर्भ में उपायुक्त ने मंगलवार को मंडी जिला के संबंधित प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे के आला-अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में मंडी जिला में कोरोना के कारण हो रही असामयिक मौतों को रोकने केे उपायों से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन विचार किया गया।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोगियों का उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुरूप अलग-अलग वर्गीकरण कर उपचार पर बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर रोगियों केे स्वास्थ्य पर अतिरिक्त ध्यान देने को कहा।