Sat. Oct 12th, 2024

शिमला बोथवेल इस्टेट हाउस ओनर वेलफेयर सोसायटी, दि माल बिजिनेस एसोसिएशन तथा श्री गुरू सिंह सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहरी विकास, आवास, विधि, संसदीय कार्य, नगर नियोजन व सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज से भेंट कर उन्हें शहरी विकास, आवास एवं सहकारिता विभाग मिलने पर बधाई दी।
बोथवेल इस्टेट हाउस ओनर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजीव दिप्टा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा क्षेत्र को नगर नियोजन के तहत ग्रीन एरिया में सम्मिलित करने से आने वाली असुविधाओं से अवगत करवाया तथा निराकरण का आग्रह किया।
दि माल बिजिनेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों, जिसमें विरेन्द्र सिंह ऋषि, विवके सूद, कपील महाशय तथा कवि खन्ना शामिल थे, माल पर पर्यटकों व स्थानीय व्यापारियों के समक्ष आ रही सुविधाओं के तहत माल के समीप डीसी आॅफिस अथवा लक्कड़ बाजार में पार्किंग निर्माण व्यवस्था करने तथा माल व आस-पास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग प्रदान करने के बारे में कहा गया। उन्होंने एनजीटी के तहत माल के व्यवसायियों के समक्ष आ रही चुनौतियों से भी अवगत करवाया तथा निराकरण की अपील की।
श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एवं पार्षद जसविन्द्र की अध्यक्षता में सभा के सदस्यों ने मंत्री को बधाई दी तथा समय-समय पर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
बोथवेल इस्टेट हाउस ओनर वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष अरविन्द शर्मा, कानूनी सलाहकार नीरा कैंथला, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विवेक धीमान, मनु महेन्द्रु, सदस्य दिनेश गोस्वामी, पारस सूद, कोमल भोयल, प्रमेश दिप्टा सहित लगभग 55 की संख्या में सदस्य व पदाधिकारी सम्मिलित थे