Wed. Jan 15th, 2025

 सहायक उप निरीक्षक दलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सपरून कर्मचारियों सहित  गश्त व आबकारी खोज कार्य हेतू रात के समय बाबा बालक नाथ मन्दिर मौजूद थे तो गोपनीय सुत्रों  से सूचना प्राप्त हुई  कि मुकाम देऊंघाट में अजय मैहता निवासी देऊंघाट अपनी मारूती कार न0 HP-16A-0345 के द्वारा अवैध रूप से शराब की खरीद फरोख्त करता है ।  जिस सूचना पर रेड़िंग पार्टी  तैयार करके देऊ व पड़गल रोड़ पर नाका बन्दी की गई तो देऊंघाट की तरफ से मारूती कार रंग सफेद न0 HP-16A-0345 आई जिसे रोका । कार की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय मैहता पुत्र श्री  सुरेन्द्र सिंह निवासी देऊंघाट  जिला सोलन बताया । कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से दो गत्ता पेटियां जिसके अन्दर 24 बोतलें देसी शराब मार्का पैराडाईज संतरा For sale in H.P. बरामद हुई जिस बारे अजय मैहता कोई भी लाईसैंस/परमिट पेश पुलिस न कर सका ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा  39(1)(A) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2) दिनांक 23-05-2022 को उप निरीक्षक यादव चंद  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना परवाणु  कर्मचारियों सहित गश्त हेतू  सैक्टर-3, गुम्मारेलवे लाईन में मौजूद थे तो शाम के समय गुम्मा रेलवे स्टेशन से नीचे खुले में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे थे तथा नीचे जमींन पर ताश के पत्ते तथा कुछ पैसे पड़े थे जो पुलिस को देखकर इन लोगो ने सारे पत्ते व पैसे जमीन पर अपने सामने फैंक दिये इन व्यक्तियों को काबू करके इनके नाम पते पुछने पर अपने-अपने नाम क्रमश: रिषू पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी  गांधी चौक कालकारमन पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी कुराड़ी मोहल्ला कालकाआकाश पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी  कुराडी मोहल्ला कालका जिला पंचकुला मख्खन सिंह पुत्र श्री पलक राम निवासी  गांव मल्ला व पत्रालय मल्लाकालका जिला पंचकुला व नानक पुत्र श्री कमल सिंह निवासी गांव टिपरा डाकालका जिला पंचकुला हरियाणा बतलाए जो यह सभी मौका पर ताश के पत्तों के साथ पैसे लगाकर ताश खेलते पाये गये जिन्होंने मौका पर पड़े कुल 2600 रूतथा 52 पत्ते ताश बरामद हुये । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा  13A-(3)-67 जुआ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

3) दिनांक 24-05-2022 को श्री दिनेश कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी ट्राईडेन्ट लोअर मॉल कसौली तकसौली जिला सोलन (हि0प्र0) ने ब्यान किया कि यह पिछले करीब 1 वर्ष से कैन्ट बोर्ड पार्किंग में काम करता है आज दिनांक 24/5/22 को इसकी डियुटी प्रात:  6 बजे से दोपहर  2 बजे तक थी। प्रातः के समय एक कार न0 CH03U-1039 का चालक ननी सिंह @ नसीब सिंह इसके साथ 2 लड़के व 2 महिलायें गाड़ी में बैठ कर पार्किग से बाहर निकलने लगे तो इसने कार को रोक कर पार्किंग की स्लिप दिखाने को कहा। ननी सिंह ने कहा कि यह लोग रात के समय आये थे और पर्ची नहीं कटवाई थी । जिस पर इसने पर्ची अभी कटवाने को कहा, जिस पर ननी सिंह व इसके साथ बैठा हरदीप सिंह गाली-गलौच पर उतारु हो गया और जान से मारने की धमकियां देते हुए ननी सिंह ने इसे थप्पड़ मारे । इसी दौरान हरदीप सिंह ने कार के अन्दर से तलवार निकाली और म्यान से तलवार निकाल कर लहराई। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 352,323,504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता व 27(2) हथियार अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

4)   दिनांक 20-05-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 264 चालान किये जाकर कुल     51,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving=02,Dangerous Driving=04 Over speeding=52, W/O Driving License =04, Use Mobile while Driving =02, W/O Helmet=41, W/O Seat belt =38 तथा अन्य में 121 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 13 चालान किया जाकर 1300/- रू0 जुर्माना किया गया ।