Sat. Oct 12th, 2024

मंडी, 29 जुलाई: भारतीय थल सेना में युवतियों के लिए जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए एक बार फिर से खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम.राजराजन ने बताया कि यह भर्ती 4 से 14 सितम्बर, 2020 तक अम्बाला के खरगा स्टेडियम में होगी। भर्ती के लिए इच्छुक युवतियांें को भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट ;ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पदद्धपर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 है।
उन्होंने बताया कि भर्ती होने के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यार्थी को दसवीं कक्षा में पास होने के साथ हर विषय में 33 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है