Fri. Apr 26th, 2024

शिमला, 13 जुलाई
उपमंडलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा ने आज यहां आपदा प्रबंधन की मानसून को लेकर अपने कक्ष में बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल से ग्रसित रोगों को लेकर सजग रहने की हिदायत दी, जिससे आमजन को लाभ मिल सके।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को वन एवं विद्युत विभाग से बेहतर समन्वय स्थापित करने के दिशा-निर्देश दिए, जिससे मानसून के दौरान स्थानीय लोगों की सुरक्षा संभव हो सके।
मनजीत शर्मा ने विद्युत विभाग को अपनी एचटी लाईन व बिजली के पोलों को दुरुस्त करने के आदेश दिए, जिससे आपदा के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे।
उन्होंने होमगार्ड को भी आपदा के दौरान पूरी तैयारी रखने के लिए सूचित किया, जिससे वह तत्काल आपदा स्थान पर पहुंच सके। उन्होंने नगर निगम शिमला को असुरक्षित इमारतों के चिन्हित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो।
उन्होंने अग्निशमन विभाग को हाइड्रंटस व प्रेशर को लेकर सतर्क रहने के दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अलावा अधिकारीगण भी उपस्थित थे