Fri. May 3rd, 2024

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिला में विकास खण्ड कल्पा, निचार व पूह की पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए तीन चरणों में होने वाले निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत जिले में तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी व 21 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल्पा विकास खण्ड के तहत प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत कल्पा, पांगी, खवांगी, बारंग, सापनी, ब्रुआ, सांगला व छितकुल, द्वितीय चरण में 19 जनवरी, 2021 को रोघी, कोठी, शुदारंग, पवारी, किल्बा, शौंग, कामरू व रकच्छम तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को दूनी, तेलंगी, युवारंगी, पूर्वनी, मेबर, चांसू, थैमगारंग व बटसेरी पंचायतों के लिए मतदान मतदान प्रक्रिया संचालन कार्यक्रम किया जाएगा।
निचार विकास खण्ड के तहत प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत रूपी, बरी, सुंगरा, मीरू, पुनंग, क्राबा, काफनू व बड़ा-कम्बा, द्वितीय चरण में 19 जनवरी, 2021 को चैरा, पौण्डा, निचार, युला, रामणी, यंगप्पा-2, कटगांव व छोटा कम्बा तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को तराण्डा, पानवी, चगांव, उरनी, यंगप्पा-1 व नाथपा पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया का संचालन कार्यक्रम किया जाएगा।
पूह विकास खण्ड के तहत प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत सुमरा, हांगो, नाको, पूह, रोपा, कानम, लिप्पा, रारंग, रिब्बा, व चारंग, द्वितीय चरण में 19 जनवरी, 2021 को शलखर, चुलिंग, नमज्ञा, ज्ञाबुंग, लाबरंग, अकपा-खास व मूरंग तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को चांगो, लियो, डुबलिंग, नेसंग, सुन्नम, जंगी, आसरंग, रिस्पा, ठंगी व स्पीलो पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया का संचालन कार्यक्रम किया जाएगा।