Sun. Nov 24th, 2024

शिमला, 08 फरवरी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में 10 फरवरी, 2021 से आरम्भ होने वाले फ्रंट लाईन कर्मचारियों की कोरोना टीकाकरण अभियान की बैठक ली।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों के डाटा बेस तैयार करें और धरातल पर टारगेट गु्रप को चिन्हित करें, जिससे कोरोना महामारी से बचाव सम्भव हो सके।
उन्होंने इस अभियान में आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं व स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया, ताकि कोरोना टीकाकरण अभियान जिला में कारगर ढंग से क्रियाशील हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संदर्भ में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. चेतन चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे