Tue. Jan 28th, 2025

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज पुराने बस अड्डे के नजदीक पंचायत भवन स्थित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उपलब्ध और आवश्यक बुनियादी ढांचे, अपनाए जा रहे गुणवत्ता नियंत्रण उपायों तथा पारदर्शिता के साथ-साथ शिकायत निवारण तंत्र की जांच की।
उन्होंने उचित मूल्य की दुकान के डीलर के साथ उपभोक्ताओं को दी जा रही सामग्री के वितरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।