Thu. Nov 21st, 2024

आज माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री कर्नल धनीराम शांडिल जी ने सोलन में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया जिसमें सर्वप्रथम वह चंबाघाट से निकली उस तक बनने वाले पैदल पथ को देखने गए और निर्देश दिया कि जितने काम का टेंडर हुआ है वह 1 से 2 महीने तक पूरा हो जाना चाहिए आपको बताएं कि वहां पर पैदल पार पथ बन रहा है और उस पर टाइल्स लग रही है और उसके बाद उन्होंने चिल्ड्रन पार्क में विधायक निधि से हो रहे कार्यों का जायजा लिया जिसमें सभी घोड़े , हाथियों को मरम्मत किया जा रहा है वह पेंट भी किया जा रहा है, ओर जल्द ही वहाँ ओपन zym भी तेयार किया जा रहा है , आज उसके बाद कर्नल शांडिल जी ने टैंक रोड स्थित सड़कों का जायजा लिया आर सड़कों पर एक 1 फुट के पड़े गड्ढों को देखा आज जल्द ही उसे ठीक करने के निर्देश जारी कर दिए और उसके पश्चात उन्होंने टैंक रोड स्थित पानी के टैंकों को ढकने के कार्य का भी जायजा लिया इस मौके पर नगर परिषद के जेई व एसडीओ भी उपस्थित थे और उन्होंने बताया कि 2 से 3 महीने के अंदर टैंकों को ढकने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा वह जल्द ही सोलन को स्वच्छ व साफ पानी मिलने लगेगा । इस मौके पर उनके साथ शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर सूद जिला सचिव विनेश धीर , मुकेश शर्मा, शहरी कांग्रेस जनरल सेक्टरी श्री जिया लाल शर्मा जी सचिन ग्रोवर जी संदीप ठाकुर जी जितेंद्र ठाकुर जी मौजूद र