Sun. Nov 24th, 2024

किन्नौर जिले मे आज कोविड-19 के 5 नये मामलेे सामने आये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले मे आज कोविड-19 के 300 सेम्पल लिए गए, जिनमें 5 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव व 106 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 189 सेम्पल इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों में 2 महिला व 3 पुरूष शामिल हैं जिनकी आयु 28 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वालों मे डुबलिंग गावँ से एक 29 वर्षीय महिला, रूश-कालंग गांव से 2 पुरूष व एक महिला तथा ज्ञाबुंग गांव से एक पुरूष शामिल है।
डाॅ नेगी ने बताया कि जिले में अब तक 17,803 कोविड सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें 1310 मामले पाॅजिटिव आए हैं तथा 1252 कोविड रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और 42 मामले सक्रिय हैं। कोरोना के कारण जिले में 16 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।