Sun. May 5th, 2024

कुल्लू बस अड्डा में कोरोना जागरूकता शिविर आयोजित
-सीएसए इंफ्राटेक कंपनी व एचआरटीसी के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता व वैक्सीन बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर आयोजित
कुल्लू ,27 मई। अंतरराज्यीय कुल्लू सेंट्रल बस अड्डा में सीएसए इंफ्राटेक कंपनी व एचआरटीसी कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बस अड्डा में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के अलावा यात्रियों को भी कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज भी लगाई गई।कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज दीक्षित मल्होत्रा और आरएम कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि जिला कुल्लू कोरोना मुक्त हो गया है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण सभी के लिए जरूरी है। इसके लिए लोगों का जागरूक होना बेहद आवश्यक है, इसी के मद्देनजर सीएसए की ओर से बस अड्डा कुल्लू में कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को कोरोना के बचाव, सावधानियों के अलावा कोरोना वैक्सीन लगवाने बारे भी जागरूक किया गया। निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बस अड्डा में आए यात्रियों को कोरोना की बूस्टर डोज भी लगाई गई। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चले इस शिविर में 50 करीब लोगों ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित किया।दीक्षित ने जिला के लोगों से कोरोना नियमों की पालना के साथ साथ कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि बेशक अब कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन टीकाकरण अभी भी जरूरी है, इसलिए खुद भी वैक्सीन लगाएं और दूसरों को भी इस बारे जागरूक करें।भविष्य में भी कंपनी की ओर से स्वच्छता सहित पौधरोपण व अन्य जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा एचआरटीसी कुल्लू के सुपरिटेंडेंट महिमन चंद्र,अड्डा इंचार्ज टेक चंद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।