Sun. Apr 28th, 2024

चमेरा-II व चमेरा-III पावर स्टेशन में हिन्दी पुस्तक प्रदर्शिनी, हिन्दी पुस्तक पठन सप्ताह तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY), हिमाचल हेल्थकेयर योजना (HIMCARE), प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (PMSBY) के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन

चमेरा-II व III पावर स्टेशन में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर सुदृढ कदम उठाए जा
रहे हैं। इसी कड़ी में दिनाँक: 30.11.2021 को चमेरा-II पावर स्टेशन पुस्तकालय में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी
लगाई गई जिसका उद्घाटन श्री एस.के. संधु महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II व III द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में
श्री बेदी राम, महाप्रबंधक (सिविल), श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत), श्री के. वैदीश्वरन, महाप्रबंधक   समेत चमेरा-II व III पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। पुस्तक
प्रदर्शनी के साथ ही दिनाँक 30.11.2021 से 06.11.2021 तक दोनों पावर स्टेशन के कार्मिकों व उनके
परिवार के सदस्यों के लिए हिंदी पुस्तक पठन सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी के उपरांत एक लघु हिंदी कार्यशाला का भी
आयोजन किया गया, जिसमें सभी को एनएचपीसी में लागू हिंदी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए
उन्हें हिंदी पुस्तक पठन योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी भाग लेने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया
गया। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक प्रभारी महोदय ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश
डालते हुए सभी से पुस्तक पठन सप्ताह के दौरान अधिक-से-अधिक पुस्तकें पढ़ने की पील की।
इसके अतिरिक्त एनएचपीसी चमेरा-II व III पॉवर स्टेशन द्वारा को प्रधानमंत्री जन आरोग्य
योजना, हिमाचल हेल्थकेयर योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जागरूकता शिविर का
आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा
चंबा से आए अधिकारियों द्वारा इस जागरूकता शिविर में संविदा कर्मियों को उक्त योजनाओं के लाभ के बारे में
विस्तृत रूप से बताया गया। जागरूकता शिविर के आयोजन के संबंध में श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी,
चमेरा-II व चमेरा-III पावर स्टेशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा
चंबा से आए अधिकारियों से बातचीत की। उन्होने कहा कि एनएचपीसी नियमित कर्मियों के साथ संविदा
कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है तथा इस प्रकार के जागरूकता शिविर द्वारा केंद्र
सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से स्थानीय संविदा कर्मियों को जागरूक करने की दिशा में सकारात्मक
प्रयास किए जा रहें है। जागरूकता शिविर में लगभग 100 संविदा कर्मियों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा
योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु फॉर्म भरे गए।