Sat. Apr 27th, 2024

डीएवी सुंदरनगर में 4-5 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव

मंडी, 30 नवंबर। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग 4-5 दिसंबर को डीएवी स्कूल सुंदरनगर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करेगा। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी नरेश ठाकुर ने बताया जिला स्तरीय युवा उत्सव में सिर्फ वहीं टीमें भाग लेंगी जो खंड स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान पर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, पारम्परिक वाद्यसंगीत, कथक, हारमोनियम, सितार, तबला तथा शास्त्रीय गायन इत्यादि विधाओं में स्पर्धा होगी। जिला स्तरीय युवा उत्सव में जो टीम प्रथम स्थान पर रहेगी उसे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा।
नरेश ठाकुर ने बताया कि यह उत्सव आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल प्रदेष  पूर्व राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मनाया जा रहा है।  4 दिसंबर को कथक, हारमोनियम,सितार,शास्त्रीय गायन, तबला वादन और 5 दिसम्बर, 2021 को लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, पारम्परिक वाद्यसंगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने आग्रह किया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपना बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड की जानकारी साथ लाएं ताकि उनके यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधी उनके बैंक खातों में भेजी जा सके।