मंडी, 15 फरवरी : नगर निगम मंडी के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नगर निगम मंडी की मतदाता सूची में नाम डलवाने या हटाने के लिए 16 फरवरी तक मौका है। 16 फरवरी मंगलवार मतदाता सूची को लेकर दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख है । उन्होंने नगर निगम के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सूची में अपने नाम की पड़ताल जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को अपडेट करने के साथ गलत प्रविष्टियों को हटाने तथा पहली जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा रहे हैं ।
राजीव कुमार ने कहा कि मतदाता सूची मंडी नगर निगम कार्यालय में 16 फरवरी तक निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वार्ड नम्बर एक से 13 तक की सूची एसडीएम सदर तथा वार्ड नम्बर 14 व 15 की मतदाता सूची एसडीएम बल्ह व दोनों उपमंडलों के तहसीलदार कार्यालयों में भी आम लोगों के निरीक्षण के लिए निःशुल्क उपलब्ध है । अपने दावे अथवा आक्षेप संबंधित तहसीलदार कार्यालय में दाखिल किए जा सकते हैं।