नरेन्द्र सिंह निवासी बाशा कण्डाघाट जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि यह अपनी गाड़ी न0 HP-13-2672 में घर से सोलन की तरफ जा रहा था जैसे ही अपनी गाड़ी चलाते हुए पड़ौथा मोड़ के पास पहुंचा तो सामने की तरफ से गाड़ी न0 DL1CAD-5851 का चालक अमित कुमार गाड़ी को तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाते हुआ लाया तथा इसकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- दिनांक 19.12.2022 को श्री हरविन्द्र सिंह निवासी धनास चण्डीगढ़ ने अपना ब्यान दर्ज करवाया कि यह बस न0CH01-GA-1446 CTU को चलाता हुआ चण्डीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहा था जैसे ही यह बस चलाते हुए ब्रुरी के पास पहुचां तो कार न0 HP-01M-7777 का चालक अपनी कार को तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाते हुआ लाया तथा इसकी बस को टक्कर मार दी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड़ सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- दिनांक 19.12.2022 कोNHAI के ठेकेदार PK कन्शट्रक्शन के मजदूर अपने Site Eng. K.H. NEGI के साथ NH 205 चन्देल सर्विस स्टेशन धमोग के पास पडे गड्डो को भरने का कार्य कर रहे थे तो मौका पर विक्रम सिंह ने डरा धमका कर काम करने से रोका तथा जैसे ही मजदूरों ने कम्परेसर से हवा मार कर सडक साफ करनी चाही तो विक्रम सिंह ने कम्परेसर की नोजल को छूडा कर मजदूर के ऊपर मारते हुये फैंकी तथा विक्रम सिंह ने अपनी कार न0 HP64B 0057 Jeep को झटके से चलाते हुए काम कर रहे मजदूर पर चडाने की कोशिश की । जिस सदंर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 353,341,504,506,186,189,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- 4.दिनांक 19-12-2022 कोजिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 95 चालान किये जाकर कुल 18,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Without Driving Licence=02, Using mobile while driving =01,Without helmet= 11,Without seat belt=10, तथा अन्य में 53 चालान किये गये ।