Sun. May 19th, 2024

पुलिस थाना कण्ड़ाघाट की टीम गश्त पर राष्ट्रीय राजमार्ग न0 05 नजदीक हाईवे गलोरी होटल कैथलीघाट में उपस्थित थे तो सड़क के किनारे उमेश पुत्र श्री नौनी राम निवासी हाल निवासी ललित शर्मा, गाँव ध्यारीघाट डाकघर बिशा तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने छोले कुलचे की रेहडी लगाई हुई थी ।जिस कारण  यातायात  के आवागमन में बाधा उत्पन्न  हो रही थी । जिस सन्दर्भ में  उमेश पता उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कण्ड़ाघाट में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल  में लाई जा रही है।

 

2.     दिनांक 08-08-2022 को पुलिस थाना कण्ड़ाघाट की टीम गश्त पर राष्ट्रीय राजमार्ग न0 05 पर नजदीक HHH होटल के पास उपस्थित थे तो सड़क के साथ सोनू पुत्र श्री प्रकाश निवासी गांव ईशाननगर वम्शीवाला, डाकघर व तहसील कालका, जिला पंचकुला रेहड़ी पर खिलौने लगाकर बेच रहा था । जिस कारण  जन साधारण व यातायात के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी । जिस सन्दर्भ में  सोनू पता उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कण्ड़ाघाट में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

3.     दिनांक 08-08-2022 को पुलिस थाना कण्ड़ाघाट की टीम गश्त  पर राष्ट्रीय राजमार्ग न0 05 नजदीक कण्डघाट टनल में उपस्थित थे तो हजारू सिंह  पुत्र श्री  सरदारू सिंह  निवासी  सरदारी  सिंह, नगालरूटल , पीपल घटी,  कालका जिला पंचकुला  हरियाणा  ने गाड़ी  नं0 HR 68 1294 में जड़ी-बुटियां रख कर बेच रहा था। ।जिस कारण  जन साधारण व यातायात के आवागमन में बाधा उत्पन्न  हो रही थी । जिस सन्दर्भ में  हजारु सिंह पता उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कण्ड़ाघाट में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल  में लाई जा रही है।

 

4.     दिनांक 08-08-2022 को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम समय करीब 07:00 बजे अपराह्न गश्त पर चम्बाघाट में उपस्थित थी तो चम्बाघाट चौक में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निचे महबूब अली पुत्र अली हसन हाल निवासी श्री के. सी. शर्मा नजदीक चम्बाघाट चौक, तहसील व जिला सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग न0 05 पर रेहड़ी लगाकर गोलगप्पे बेच रहा था । जिस कारण  जन साधारण व यातायात  के आवागमन में बाधा उत्पन्न  हो रही थी । जिस सन्दर्भ में महबूब अली पता उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल  में लाई जा रही है।

 

5.     दिनांक 08-08-2022 को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम समय करीब 07:15 बजे अपराह्न गश्त पर पुराना बस स्टैण्ड़ सोलन पर उपस्थित थी तो बृजेश कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी दूनी चन्द बिल्डिंग, डालडा कलौनी, जिला सोलन द्धारा सड़क पर रेहड़ी लगाकर गोलगप्पे बेच रहा था । जिससे  जन साधारण व यातायात के आवागमन में बाधा उत्पन्न  हो रही थी । जिस सन्दर्भ में बृजेश कुमार पता उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल  में लाई जा रही है।

 

6.     दिनांक 08-08-2022 को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम गश्त पर न्यू कथेड़ सोलन में उपस्थित थी तो न्यू कथेड नजदीक शर्मा जनरल स्टोर के पास राहुल पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर दभैटा, तहसील नगंल, जिला रुपनगर पंजाब द्धारा सड़क पर रोड़ी-पत्थर गिराए हुए पाए गए । जिससे  जन साधारण व यातायात के आवागमन में बाधा उत्पन्न  हो रही थी । जिस सन्दर्भ में  राहुल पता उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल  में लाई जा रही है।

 

7.     दिनांक 08-08-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 113 चालान किये जाकर कुल 36,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया।जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=02, Over Speeding=08, Without driving license =03, Using mobile while driving= 02,Without helmet= 40, Without seat belt =05,  तथा अन्य में 53 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त 02 चालान धुम्रपान अधीनियम के अन्तर्गत किए गए व 200/-रु0 जुर्माना किया गया है तथा 02 चालान खनन अधीनियम के अन्तर्गत किए जाकर 7500/- रु0 जुर्माना किया गया है।