Sat. Apr 27th, 2024

पुलिस थाना धर्मपुर की टीम सुक्की जोहड़ी में उपस्थित थी तो विशेष सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि  Sky Hills गेस्ट हाऊस गडियाणा में अवैध रुप में भारी मात्रा में बाहरी राज्य की शराब रखी हूई  है। जिस सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त Sky Hills गेस्ट हाऊस गडियाणा पहुँची । जो उपरोक्त गेस्ट हाऊस में ठहरी एक महिला निवासी शरद विहार, दिल्ली के कमरा की तलाशी लेने पर कुल 22 बोतलें बियर, 08 बोतलें अंग्रेजी शराब  बाहरी राज्य की बरामद हुई।  जो उपरोक्त महिला तथा गेस्ट हाऊस के मैनेजर गौरव उक्त शराब बारा कोई भी लाईसेन्स पेश न कर सके । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 39(1) (a) आबकारी अधीनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

2.      दिनांक 24.08.2022 को एक महिला निवासी कथेड़ ,जिला सोलन के शिकायत पत्र पर अभियोग पंजीकृत हुआ कि प्रताप चौहान निवासी सोलन को फ्लैट खरीद करने के लिए चेक के माद्यम से 8 लाख रुपये दिए थे जो प्रताप चौहान ने शिकायतकर्ता को बहला-फुसलाकर  तथा तथ्यों को छुपाकर फ्लैट बेचा है। आरोपी प्रताप चौहान ने ग्राम पंचायत शामती जिला सोलन से  झूठा प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया तथा अवैध निर्माण की जानकारी होने के बावजूद भी शिकायतकर्ता को झूठे कागजात तैयार करके संपत्ति खरीदने के लिए प्रलोभन देकर धोखा दिया है । जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 420, 467, 471 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

3.      दिनांक 24.08.2022 को पुलिस थाना कुनिहार की टीम गांव बवासी कुनिहार के पास मौजूद थी तो दिन के समय प्रताप सिंह निवासी कुनिहार जिला सोलन के दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अन्दर कुल 24 बोतलें देसी शराब मार्का  संतरा नम्बर -1 बिना परमिट के बरामद हुई। जिस सदंर्भ में थाना कुनिहार सोलन में अभियोग अधीन धारा 39 (1)A HP Ex में पजींकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

4.      दिनाँक 24.08.2022 को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी शहर सोलन में सुचना मिली कि एक व्यकित को मृत अवस्था में ईलाज हेतु RH सोलन लाए है। छानबीन हेतु पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम RH सोलन पहुँची। छानबीन पर मृतक अमित ठाकुर निवासी सर्कुलर रोड, सोलन सुबह अपने भाई के बेटे को स्कुल बस मे छोडने के लिए घर से निकला तो घर के बाहर अचानक बेहोश हो गया। जिसके उपरान्त अमित ठाकुर उपरोक्त को उपचार हेतु RH लाए जिसकी पहुचने से पहले ही मृत्यू हो गई थी । अभी तक की छानबिन पर मृतक अमित ठाकुर की मृत्यु दिल का दौरा पडने के कारण बतलाई जा रही है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सोलन में कार्यवाही अधीन धारा 174 Cr.P.C. अमल मे लाई जा रही है।  

 

5.      दिनांक 24-08-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 228 चालान किये जाकर कुल 14,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Drunken driving=08, Rash/negligent/dangerous driving=02, Over Speeding=10, Without driving license =04, Using mobile while driving= 06,Without helmet= 40, Without seat belt =15,  तथा अन्य में 143 चालान किये गये  इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 05 चालान किए जाकर जुर्मना  500 रुपये किया गया।