Thu. Apr 3rd, 2025

धारा 452,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द सपुत्र श्री बेली राम निवासी गांव कून डाकघर टउरखोला तहसील संधोल जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-12-2021 को शिकायतकर्ता के बड़े भाई कृष्ण चन्द ने शिकायतकर्ता के घर में आकर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।