Sat. May 18th, 2024

मंडी, 03 मार्च । हिमाचल प्रदेश राज्य सहविरकारी बैंक मंडी शाखा द्वारा आज ग्राम पंचायत सदयाणा में नाबार्ड वित्त पोषित डिजिटल व वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा के सहायक महा प्रबंधक पंकज शर्मा ने की ।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे जमा, ऋण, केसीसी, आवास ऋण इत्यादि की जानकारी प्रदान की ।  शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक जितेन्द्र जमवाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना की  जानकारी प्रदान की जबकि जगदेव ठाकुर ने डिजिटल साक्षरता जैसे एटीएम, यूपीआई, ऑनलाईन बैंकिंग के बारे मेें लोगों को जागरूक किया ।
ग्राम पंचायत सदयाणा के प्रधान जगदीश चंद सहित क्षेत्र के लगभग 60 लोगों ने शिविर में भाग लिया ।