Mon. May 6th, 2024

युवराज निवासी अर्की, जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि सुबह के समय जब यह व इसका छोटा भाई रितेश अपने गाँव की सडक पर पहुँचे तो पिकअप न0 HP64-5167 का चालक हेमन्त कुमार अपनी पिकअप को मोड़ रहा था , जिसने अपनी गाड़ी को एक दम तेजी से Reverse कर दिया । जिस कारण उपरोक्त गाड़ी के पिछली तरफ से इसके भाई रितेश को टक्कर लग गई तथा चोटें आई है। यह दुर्घटना चालक हेमन्त कुमार के लापरवाही के कारण हुआ है । जिस सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 279, 337 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

 

2.       दिनांक 09.09.2023 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 53 चालान किए जाकर कुल 6200/– रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें  Over Speeding=02, Without helmet=10, Without seat belt =04 तथा  अन्य  में  37 चालान  किए  गये । इसके अतिरिक्त 20 चालान धूम्रपान अधिनियम के अन्तर्गत किए गए जुर्माना राशि 2500/- तथा 10 चालान खनन अधिनियम के अन्तर्गत किए गए तथा जुर्माना राशि 7500/- रुपये किए गए।