Thu. May 2nd, 2024
 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – A) में  आज दिनांक 16.12.2022 को 5 S award ceremony का आयोजन किया गया   जिसमें  मुख्य अतिथि संसथान के प्रधानाचार्य (सीनियर स्केल) इंजीनियर शिवेंद्र डोगर रहे व् guest faculty  Osaka consultant   Mrs. Seema Soni  और Mr. शैलेश मौर्य तथा मारुती सुजुकी से श्री महेंद्र सिंह रहे ।ओसका कंसलटेंट Mrs. Seema Soni ने 5  S के बारे में ITI मंडी (ग्रेड A) के प्रशिक्षणार्थियों को 5 S के बारे में विस्तारपूर्वक  कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी और साथ ही इसे कैसे बनाये रखना है इस बारे में भी बताया ।  इस award ceremony में संसथान के प्रधानाचार्य ई. शिवेंद्र डोगर जी ने भी 5 S के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी और संसथान  को 5 S सर्टिफिकेशन के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की ।संसथान में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान ड्राफ्ट्समैन ट्रेड से कुमारी स्मृति  और द्वितीय स्थान पर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से वीरेंद्र संतोषी तृतीय स्थान पर इलेक्ट्रिशियन CITS से पुनीत कश्यप रहे और चौथे स्थान पर एमएमवी ट्रेड से रोहित रहे | 5s स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर ड्राफ्ट्समैन ट्रेड से हलीशा शर्मा द्वितीय स्थान पर कोपा ट्रेड से अंजना तृतीय स्थान पर CITS इलेक्ट्रिशियन से शिल्पा व चौथे स्थान पर कि CITS इलेक्ट्रिशियन से आरती रहे क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान कोपा ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी,  द्वितीय स्थान स्टेनो इंग्लिश के प्रशिक्षणार्थी,  तृतीय स्थान पर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी  रहे | 5 S सर्टिफिकेशन के लिए संस्थान में 5s ट्रेनिंग इफेक्टिवेनेस मॉनिटरिंग एग्जाम भी करवाया गया था जिसमें प्रथम स्थान पर सर्वेयर ट्रेड से करण, द्वितीय स्थान पर CHNM ट्रेड से चेतना ठाकुर,  तृतीय स्थान पर सर्वेयर ट्रेड  से निशांत ठाकुर रहे  | संस्थान को 5 सर्टिफिकेशन के लिए 4 zone में बांटा गया  और हर जोन में एक कैप्टन नियुक्त किया गया !  5 S  सर्टिफिकेशन के लिए संस्थान में 4 जोनों का सामूहिक प्रयास रहा ! इस अवसर पर संस्थान के Zone 1 व् zone कप्तान ई. मनोज शर्मा प्रथम रहे , द्वितीय स्थान पर इंजीनियर केके वर्मा व तृतीय स्थान पर कार्यालय अधीक्षक श्रीमती मीना ठाकुर रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने इन्हें भी प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया ! इस अवसर पर संसथान के समूह अनुदेशक ई. मनोज शर्मा ,श्री राजेंद्र कुमार, ई. के के वर्मा,  कार्यालय अधीक्षक श्रीमती मीना ठाकुर व् संसथान के सभी अनुदेशक वर्ग व् सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।