Tue. Dec 3rd, 2024

चौपाल विधानसभा क्षेत्र सुनील किशन ने आज यहां बचत भवन में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने बताया कि निष्पक्ष विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त उड़न दस्तों एवं निगरानी टीमों को बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिए ताकि विभिन्न दलों में अति व्यापी ना हो और विधानसभा चुनाव मैं मतदाता निर्भीक एवं तनाव मुक्त माहौल में मतदान कर सकें।

उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान लेखा विभाग को पारदर्शिता से कार्य करने पर बल दिया ताकि चुनाव प्रक्रिया स्वस्थ माहौल में संपन्न हो सके।

इस अवसर पर एसडीपीओ चौपाल राजकुमार, नायब तहसीलदार पवन कुमार और तहसीलदार निर्वाचन शिमला राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे।