सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 308 व्यक्तियों के रक्त नमूने केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.के गुप्ता ने दी।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 308 रक्त नमूनों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 91, नागरिक अस्पताल बद्दी से 63, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 60, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 07, ईएसआई परवाणू से 25, नागरिक अस्पताल अर्की से 24 तथा ईएसआई झाड़माजरी से 38 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि गत दिवस भेजे गए कुल सैम्पल में से 433 रक्त नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 09 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा कि गत दिवस भेजे गए 20 फोलोअप सैम्पल में से 11 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 09 फोलोअप सैम्पल की रिपोर्ट अभी भी पाॅजिटिव है।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि अभी तक सोलन जिला में कोविड-19 के कुल 84 रोगी हुए हैं। जिला में वर्तमान में 38 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 13 व्यक्तियों का ईएसआई काठा में, 12 व्यक्तियों का नौणी में, 09 व्यक्तियों का श्रमिक छात्रावास नालागढ़ में उपचार किया जा रहा है। मानकों के अनुसार 03 व्यक्तियों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है। 01 रोगी को उपचार के लिए इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान में 1672 लोगों को घर पर व 286 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेन्टीन किया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना न केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी।
डाॅ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।