हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने जिला किन्नौर के आपदा प्रभावित स्थल बटसेरी गांव का दौरा किया। उन्होंने पिछले कल बटसेरी गांव में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा बाहर से आए पर्यटकों की आपदा के कारण हुई दुखत मृत्यु के प्रति अपनी गहरी सवेदनां जताते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने बटसेरी गांव मंेे आपदा से क्षतिग्रस्त हुए पुल का भी निरीक्षण किया तथा बहुत ही जल्द पुल का पुनः निर्माण करने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ साथ बाग बगीचों में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए प्रदेश सरकार से यथासंभव सहायता दिलवाने के लिए भी आश्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर वर्ष बाढ आने के कारण बटसेंरी गांव को बचाने का कार्य आईपीएच विभाग के द्वारा सीसी वॉल लगाकर किया जा रहा है उसी प्रकार कभी भी किसी भी वक्त कुछ भी प्राकृतिक आपदा या किसी भी मुसीबत के वक्त प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री स्वयं हमेशा आपके साथ हैं। इस दौरान भाजपा कल्पा मंडल अध्यक्ष परविंदर नेगी, बटसेरी पंचायत के प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान चन्द्रिका, बीडीसी उपाध्यक्षा कल्पा मंडल छेःडोलमा, जिला परिषद सदस्य सांगला अराधना देवी, उपप्रधान कामरु विजेन्द्र सिंह, प्रधान गा्रम पंचायत सांगला देव सांकी व अन्य कार्यकर्ता सहित बटसेरी ग्रामवासी शामिल थे।