Thu. Dec 12th, 2024

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन एचटी विद्युत लाइनों को बिछाने तथा आवश्यक मुरम्मत कार्य के दृष्टिगत 09 तथा 10 सितम्बर, 2020 को विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत ओच्छघाट, जीरो प्वाइंट तथा गांव कुण्डला की विद्युत आपूर्ति 09 तथा 10 सितम्बर, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।