Thu. Apr 3rd, 2025
24 फरवरी 2022 को इक्फ़ाई विश्वविद्यालय अटल शिक्षा कुंज कलुझंडा बरोटीवाला ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधीमाजरा के छात्रों की शिक्षा यात्रा करवाई | इसमे छात्रों को 12वीं के बाद के करियर परामर्श के बारे में बताया गया |इस अवसर पर छात्रों को यूनिवर्सिटी का भ्रमण करवाया गया व सारी लैब्स और वर्कशॉप्स दिखाई गई| इस सेमिनार में इक्फ़ाई विश्वविद्यालय के क्लस्टर हेड जगजीत सिंह भामरा ने 12वीं के छात्रों से रूबरू होकर उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियर से संवंधित सभी विकल्पों का मार्गदर्शन किया | विद्यालय प्रबंधक श्री श्याम लाल धीमान के द्वारा विश्वविद्यालय कुलपति महोदय डॉ रमनजीत सिंह एवं क्लस्टर हेड जगजीत सिंह भामरा,ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार,व गणमान्य स्टाफ का आभार वयक्त किया| शिक्षक संघ जिला सोलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल धीमान,व स्कूल स्टाफ श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, अंजू चौधरी, सीमा देवी, मंजीत सिंह उपस्थित रहे |