Thu. Mar 23rd, 2023

25 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
मण्डी 23 फरवरी: सहायक अधिशाषी अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, मण्डी ने सूचित किया है कि 11 के.वी. एच.टी. अस्पताल फीडर की 25 फरवरी को आवश्यक मुरम्मत की जायेगी। जिस कारण 25 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अस्पताल रोड़, क्षेत्रीय अस्पताल, पलैस कोलोनी, गणपति रोड़, सैण, सैन मट, मीट मार्केट, मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, तुंगल कोलोनी, टाउन हाल, कोष कार्यालय, कल्याण विभाग कार्यालय, सुहड़ा मुहल्ला व उसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील की है ।