मंडी, 28 दिसंबर – मंडी जिला में हिम सुरक्षा अभियान अब 4 जनवरी तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिला में करीब 11 लाख लोगों में से अब तक 9 लाख 23 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है । सरकार ने अभियान के महत्व को देखते हुए इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया है ।यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी ।
बता दें, यह अभियान 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर, 2020 तक जिलाभर में चलाया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 4 जनवरी तक कर दिया गया है।
उपायुक्त हिम सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के सभागार में आयोजित सममीक्षा बैठक और जिला स्तरीय क्षय रोग निवारण समिति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत मंडी जिला में कार्यरत 1255 टीमें हर व्यक्ति तक पहुंच कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर रही हैं। इस अभियान के तहत कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों का पता लगाने के साथ साथ टीबी, कुष्ठ, मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में भी सूचना एकत्रित की जा रही है।