Sat. Nov 23rd, 2024

मंडी, 1 जुलाई। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल ए.एस. नाथ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत 12 से 21 अक्तूबर तक शिमला जिले के रामपुर बुशैहर में होने वाली अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर (ट्रेडमैन) की भर्ती अब मंडी के पड्डल मैदान में 28 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक होने वाली भर्ती के साथ ही पड्डल में आयोजित होगी। खराब मौसम को देखते हुए भर्ती रैली के स्थल को बदला गया है ताकि उम्मीदवारों को प्रतिकूल मौसम में दूर की यात्रा को लेकर दिक्कत न हो।

उन्होंने बताया कि अग्निवीर टैक्निकल के लिए शेैक्षणिक योग्यता 10+2 जबकि  अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 8वीं पास रखी गई है । उन्होंने बताया कि अग्निवीर टैक्निकल के लिए  आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा धारकों को स्पेशल बोनस अंक दिए जायेंगे ।

कर्नल ए.एस. नाथ ने बताया कि अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी ।