Thu. Apr 10th, 2025
ऑनलाइन बुकिंग पर भी 50 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकेंगी महिला यात्री
हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निगम ने एचआरटीसी के अग्रिम आरक्षण पोर्टल पर 14 जुलाई, 2022 से महिला यात्रियों के लिए राज्य के भीतर निगम की साधारण बसों में यात्रा की अग्रिम टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत छूट की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।
प्रवक्ता ने कहा कि महिला यात्री निगम की वेबसाईट ूूूण्ीतजबीचण्बवउ पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा कर निगम द्वारा राज्य के भीतर चलाई जा रही साधारण बसों के टिकट की अग्रिम बुकिंग कर सकती हैं। इस छूट का लाभ उठाने के लिए महिला यात्रियों को अलग से टिकट बुक करना होगा।
.0.