Thu. Nov 21st, 2024

मंडी, 07 मार्च । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के 150 पदों को भरने के लिए आवेदकों (केवल पुरूष) के साक्षात्कार लिए जाएंगे जिसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास व उपर, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, शारीरिक लम्बाई 168 से.मी. व इससे उपर, वजन 54 से 95 किलोग्राम होना चाहिए । उम्मीदवार का नाम जिला मण्डी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 16000 से 18500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा तथा पैन्शन, ग्रैज्युटी, ई.पी.सए., ई.एस.आई., इन्श्योरैंस इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे । इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 09 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय करसोग तथा 14 मार्च को उप
– रोजगार कार्यालय, बालीचौकी में प्रातः 10.00 बजे से 2ः00 बजे तक आयोजित किए जायेंगे ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कम्पनी के नियमानुसार आवेदकों से वर्दी फीस, प्रशिक्षण फीस व प्रॉस्पेक्टस फीस प्रशिक्षण के दौरान कुल राशि 13850 रुपए वहन किए जायेगे और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा, सम्बन्धित कम्पनी ही जवाबदेय होगी।