Tue. Dec 3rd, 2024

मंडी : हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बरोट की ओर से राम कली को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा
योजना के तहत दो लाख की राशी प्रदान की , जो कि उनके पति स्वर्गीय मोहन लाल की मृत्यु होने
पर दी गई। इनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 436 रुपय का बीमा हुआ था। मृत्यु होने
पर बीमा की एवज में पत्नी राम कली निवासी गांव व डाकघर बोचिंग उप तहसील टिक्कन , पधर
जिला मण्डी को दो लाख की राशि शाखा प्रबंधक द्रोण कुमार आर्य द्वारा सभी शाखा स्टाफ के समक्ष
प्रदान की गई । इसी बीच शाखा प्रबंधक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है की सभी लोग अपने बचत
खाते में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा अवश्य करवाए।