Sat. Nov 23rd, 2024

ई-रोजनामचा सॉफ्टवेयर के शुभारम्भ से जिला में पटवारियों का सारा काम अब ऑनलाईन हो गया है, जिससे राजस्व कार्यों के निष्पादन में सरलता, पारदर्शिता व समयबद्धता निश्चित होगी। साथ ही बहुस्तरीय निगरानी व्यवस्था प्रभावी होगी।
इस मौके पर उपायुक्त ऋग्वेद ठकाुर ने राजस्व मंत्री को अवगत करवाया कि मंडी जिला के 407 पटवारियों को लैपटॉप व इंटरनेट डोंगल प्रदान किए जा चुके हैं। ताकि वे सारी सूचना तहसील, उपमंडल व जिला स्तर पर ऑनलाईन भेज सकें। इसमें मुख्यतः भारी वर्षा, बाढ़ व दुर्घटना में हुए नुकसान व राहत प्रकरण, राजस्व सम्बन्धी केस व अन्य सभी मामलों की त्वरित सूचना मुख्यालय को ऑनलाईन ही भेजी जा सकेगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में पिछले तीन महीनों में 64769 प्रमाण पत्र ई-डिस्ट्रिक्ट सॉफटवेयर के माध्यम से ऑनलाईन जारी किए गए हैं। ऑनलाईन क्रिएशन ऑफ चार्ज के माध्यम से 5160 ऋणों का इंदराज ऑनलाईन ही राजस्व अभिलेख में किया गया है।
इस मौके पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे