Fri. Nov 22nd, 2024

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार ने आज यहां किन्नौर स्थित रिकांग पिओ के उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को किन्नौर अनुसूचित जनजातीय विधानसभा के लिए फोटो मतदाता सूचियों का विशेष संक्ष्पित पुनोनिरीक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया जोकि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान फोटो-युक्त मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने व अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने आदि के कार्य बूथ लेवल अधिकारियों व बूथ लेवल सुपरवाॅइजरों के माध्यम से किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आयु प्रथम जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूरी होगी वह अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करवा सकता है जिसके लिए उसे फाॅर्म-6 को भरकर बीएलओ के पास जमा करवाना होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मतदाता सूचि में पात्र मतदाताओं के नाम दर्ज करवाने में सहयोग दें ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।
बैठक में भारतीय जनता पाटी, कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।