Thu. Nov 21st, 2024

धरती माता की रक्षा हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 28 जुलाई को
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। संरक्षण प्राकृतिक दुनिया के स्वास्थ्य
संसाधन उपयोग, आवंटन और सुरक्षा का सिद्धांत है। यह नवीकरणीय और गैर-
नवीकरणीय ऊर्जा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिस्थितियों के कारण पृथ्वी
पर कई प्रजातिया या तो विलुप्त हो चुकी है या फिर विलुप्तिकरण की ओर अग्रसर है
l ऐसे में प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण आवश्यक है l
निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा जी के कुशल नेतृत्व
एवं दूरगामी सोच के कारण निगम ने गत वर्षो में अत्यंत उत्थान किया है, श्री नन्द
लाल शर्मा जी ने निगम उत्थान के साथ साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी
अत्यधिक बल दिया है, उनका सन्देश है की मानव की जरूरतों और हितों को ध्यान
में रखते हुए संसाधनों के संरक्षण से जैविक, आर्थिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक
मूल्यों के विकास को मदद मिलती है । जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित
कर रहा है, जिससे वातावरण और जंगल के आसपास की भूमि की गुणवत्ता पर कई
नकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं। हम सभी का ये कर्तव्य बनता है की हमे प्राकृतिक
संसाधनों का संरक्षण अवश्य करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी प्राकृतिक
संकट से बच सके ऐसा तभी संभव है जब हम सभी एक जुट होके कदम बढायेगे l
इसी कड़ी में देश की सबसे अनूठी जल विद्युत परियोजना, नाथपा झाकड़ी
जल विद्युत परियोजना में 28जुलाई,2021 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को विकास
के साथ प्रकति संरक्षण के सन्देश को जन मानस तक पहुचने के लिए निगम के अध्यक्ष
एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा जी, की तरफ से श्री प्रवीण सिंह नेगी, महा-
प्रबंधक ( मानव-संसाधन) ने झाकड़ी कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया l साथ
ही निर्देशक (कार्मिक) श्री मति गीता कपूर, निर्देशक ( सिविल) श्री एस.पी. बंसल,
निर्देशक (वित्त एवं लेखा) श्री ऐ.के. सिंह एवं निर्देशक ( विद्युत) श्री सुशील शर्मा जी
की तरफ से भी श्री प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक (मानव-संसाधन) ने झाकड़ी
कार्यालय परिसर के पास पौधा रोपण किया l

इस अवसर पर श्री जे. देवनाथ- महा-प्रबंधक ( वित्त एवं लेखा) , श्री विकास
महाजन – उप महाप्रबंधक (पीएसआईटी एंड सी), श्री राजीव कपूर – उप
महाप्रबंधक ( पीएंडसी), श्री अजय कुमार- उप महाप्रबंधक (पीएचईएम), श्री ज्ञान
चंद, उप महाप्रबंधक (पीएचएमएम) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने
अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा जी के सन्देश को जन मानस तक
पहुचाने के लिए पौधा रोपण किया l इस दिवस पर झाकड़ी के वार्ड सदस्या श्री मति
रूप दासी जी ने भी पौधा रोपण किया