Fri. Apr 11th, 2025

कुल्लू 24 जनवरी। चिकित्सा अधीक्षक डा.नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 29 जनवरी, 2022 को विकलांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि इस शिविर में विशेेषज्ञ चिकित्सक एमडी मैडीसिन डा. कल्याण सिंह ठाकुर, एमएस ऑर्थो डा. संतुष्ट शर्मा/ डा. अभिषेक, डा. अशोक कुमार, डा. शारत कुमार/ डा. शालू नेगी, एमएस ईएनटी डा. सुमित वालिया/ डा. दीपशिखा, एमएस सर्जरी डा. आशीष धीमान/डा. कमल दत्ता, एमडी पैडियाट्रिक्स डा. राजेश मैहता तथा डीए डिसेबलिटी आरएच कुल्लू दोला राम भी उपस्थित रहेंगे।    
                 .0.